अयोध्या, सितम्बर 24 -- अयोध्या। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वाधान में अवध इण्टरनेशनल स्कूल परिसर में मंगलवार को पांच दिवसीय राष्ट्रीय खो-खो चैम्पियनशिप बालिका वर्ग का शुभारंभ समारोहपूर्वक हुआ। मुख्य अतिथि रहे जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे के साथ रुदौली विधायक रामचंदर यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह और उनके प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में भारत एवं विदेशो सहित कुल 58 टीमों के 800 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है जिसमें ओमान, कतर, शारजहा, उड़ीसा, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, हिमांचल प्रदेष,पंजाब एवं दिल्ली शामिल हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन कराने का प्रथम अवसर अयोध्या जनपद में अव...