मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- बंदरा। प्रखंड की बंदरा पंचायत के वार्ड पांच स्थित ब्रह्मस्थान में पांच दिवसीय राम नाम महायज्ञ‌ को लेकर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बूढ़ी गंडक नदी के रतवारा घाट पर पंडित रोशन झा द्वारा गंगा पूजन के बाद जलबोझी कराई गई। आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र कुमार उर्फ लक्ष्मण ने बताया कि पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन शोभायात्रा निकाली गई। मंगलवार से 24 घंटे तक रामनाम महायज्ञ‌ का आयोजन किया जाएगा। हवन यज्ञ के साथ रामधुन समाप्ति के बाद बुधवार की रात राम विवाह का आयोजन किया जायेगा। गुरुवार को रामकलेवा के साथ यज्ञ का समापन किया जायेगा। कलश शोभायात्रा में रामलखन ठाकुर, प्रशांत शुक्ला, सुरेश राय, अनीश कुमार,‌ विमलेश राय, नीरज कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...