गोड्डा, सितम्बर 7 -- ललमटिया, प्रतिनिधि। ललमटिया क्षेत्र के लोहंडिया बाजार स्थित काली मंदिर प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय रामचरित्र मानस अखंड पाठ का हवन आहुति के साथ बुधवार को समापन हो गया। हवन आहुति के बाद रामचरित्र मानस अखंड पाठ में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं ने ढोल मंजीरा के साथ सीताराम-सीताराम भक्ति भजन करते लोहंडिया बाजार के विभिन्न मुहल्ले का भ्रमण किया। फिर पुन: लोहंडिया बाजार स्थित काली मंदिर प्रांगण पहुंचे। रामचरित्रमानस पाठ की ध्वनि से लोहंडिया बाजार सहित क्षेत्र के आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है। मौके पर नरेश साह, लक्ष्मी तिवारी, पंडित पंकज चौबे, शालीग्राम पांडे, सागर दत्ता, मुकेश चौधरी, सुशील यादव, शंकर शाह, दिनेश साह, रामानंद साह, उमेश साह, विश्वनाथ मंडल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...