कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पांच दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन स्थानीय मोदी धर्मशाला, झुमरी तिलैया में किया गया। शिविर का शुभारंभ किया गया। इसका संचालन गायत्री दीदी एवं योगाचार्य स्वामी योग देव द्वारा संपन्न हुआ। शिविर के अंतर्गत प्रत्येक दिन प्रातः योगाभ्यास सत्र आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्वामी योग देव जी के मार्गदर्शन में प्राणायाम, ध्यान एवं विभिन्न योगासन सिखाए जा रहे हैं। प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की प्रेरणा दी जा रही है, ताकि वे तनावमुक्त एवं संतुलित जीवनशैली अपना सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...