गिरडीह, अप्रैल 27 -- गिरिडीह। पतंजलि परिवार युवा भारत द्वारा आयोजित पांच दिवसीय युवा योग महोत्सव शिविर का समापन शनिवार को हो गया। बताते चलें कि 22 अप्रैल से कबीर ज्ञान मंदिर गिरिडीह में युवा योग महोत्सव शिविर आयोजित हुआ था। शनिवार को अंतिम दिन हरिद्वार से आए स्वामी विश्व देव, कौशल देव तथा पतंजलि परिवार गिरिडीह के मुख्य संरक्षक डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया, देवेंद्र सिंह और कबीर ज्ञान मंदिर की साध्वी गीता दीदी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर इसकी शुरूआत की गई। स्वामी जी के द्वारा प्रथम दिन से अंतिम दिन तक योगाभ्यास कराया गया साथ में प्राकृतिक उपचार व स्वदेशी सामग्री के बारे में जानकारियां दी गई। इस दौरान कई लोगों ने अपना अनुभव साझा किया जिसमें प्रभाकर कुशवाहा ने कहा कि उनका हाइड्रोसिल की समस्या थी जो कि योग करने से ठीक हुआ। ममता कंधवे ने कहा कि गै...