हजारीबाग, अप्रैल 29 -- इचाक प्रतिनिधि। श्रीश्री 108 शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की सफलता को लेकर प्रखंड के पुराना इचाक गांव में भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत एक मई को जल यात्रा के साथ होगा। जिसकी सफलता की कमान को लेकर पुरोहित संतोष पांडे एंव गोविंद पांडे ने भूमि पूजन और ध्वजा रोहन सम्पन्न कराया। पुजारी अशोक सिन्हा एवं रविकांत सिन्हा ने विधान को पूरा किया। जिसके बाद बाजे गाजे और जयकारा के बीच शोभायात्रा निकाली गई जो मंदिर परिसर से बन्धुवा भैरव मठ मंदिर होते हुए कादु मुहल्ला मंदिर परिसर पहुंचा। सिर पर जय श्री राम का पट्टा और पीला वस्त्र धारण किए श्रद्धालुओं के जयकारा से पुराना इचाक गांव भक्ति में डूब गया । शोभायात्रा संपूर्ण गांव के भ्रमण कर जयकारा के बीच मंदिर परिस...