बोकारो, मार्च 21 -- चंदनकियारी के अलुआरा - माचाटांड हरिहरधाम में पांच दिवसीय श्री श्री 108 मारूति नंदन महायज्ञ गुरूवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ । इसके पूर्व गांव के कुंवारी कन्या,महिला,पुरूष आम पल्वयुक्त कलश लेकर गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए दामोदर नदी पहुंचे। जहां आचार्य शत्रुधन पाण्डेय और उनके सहयोगियों ने पूरे विधि विधान के साथ गंगा पूजन, ग्राम देवता,स्थान देवता,पंचदेवता समेत देव देवी का पूजन ,गंगा आरती के उपरांत मुख्य यजमान पंकज दुबे व धर्मपत्नी बेला दुबे को संकल्प कराने के बाद 351 कुंवारी कन्य व महिलाओं ने कलश में जलभर कर यज्ञ मंडप पहुंचे जहां सकल्पित जल को वेदी पर सजाकर रखा गया। वृंदावन से पधारे कथावाचक आचार्य शंभुनाथ योगी महाराज के रामकथा की भक्ति सागर में श्रोतागण डूबकी लगाते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...