मुंगेर, अक्टूबर 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि दीपावली व छठ पूजा के बाद शहर में 30 अक्टूबर से पांच दिवसीय जगधात्री पूजा की धूम रहेगी। तथा समापन आगामी 3 अक्टूबर को माता का विसर्जन के साथ पूजा संपन्न होगी। शहर में रामपुर कॉलोनी पानी टंकी और दौलतपुर कॉलोनी की पानी टंकी मैदान में पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। मैदान में बांस-बल्ला लाया जा रहा है, तथा भव्य पंडाल निर्माण में हाथ लगा दिया गया है। इधर, रविवार को रामपुर सार्वजनीन जगधात्री पूजा समिति की एक बैठक रामपुर पानी टंकी मैदान में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने की, तथा संचालन सचिव सह नप वार्ड पार्षद कमल किशोर पासवान उर्फ पंकू पासवान ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 30 अक्टूबर को माता की प्रतिमा स्थापित के साथ ही प्राण्र प्रति...