मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने अपने शिष्यों और भक्तगणों के साथ गांधीनगर स्थित श्री श्यामा श्याम मंदिर में सम्पूर्ण विश्व में सनातन धर्म की रक्षा और भक्तगणों की सात्विक मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु देवी मां बगलामुखी का पांच दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया। रविवार को महायज्ञ के उपरांत महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने मां बगलामुखी और महादेव की प्रार्थना करते हुए कहा यह मां बगलामुखी महायज्ञ आज 7 सितंबर से आरम्भ होकर 11 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि आज हम सनातन धर्म के मानने वाले अपने धर्म, अपने राष्ट्र,अपने परिवार और अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रहे हैं। महायज्ञ में मुख्य यजमान संजय धीमान और प्रवीण महादेव रहे। महायज्ञ में राजू सैनी, डा...