लोहरदगा, नवम्बर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा रामपुर गांव के पंचायत भवन में पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत शामिल हुए। डीडीसी ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक आजादी देगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली ग्रामीण महिलाएं अपने घर का काम निपटाते हुए भी मशरूम का उत्पादन कर मुनाफा कमा सकती हैं। आज मशरूम की मांग हर स्थान पर है चाहे घर हो या होटल या फिर पार्टी फंक्शन हर जगह मशरूम की मांग है। प्रशिक्षित महिलाएं अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देते हुए उनका भी कौशल बढ़ाने का काम करें, जब गांव में बड़े पैमाने पर उत्पादन होगा तो खुद व्यापारी गांव पहुंच कर मशरूम खरीद कर जाएंगे। इससे पूरे ...