जामताड़ा, फरवरी 23 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला कृषि कार्यालय में किसानों को दिए जा रहे मधुमक्खी पालन के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन किया गया। आखिरी दिन किसानों को मधुमक्खी पालन तथा मोम तैयार करने का प्रैक्टिकल कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रभारी सह बीटीएम सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 25 चयनित किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका रविवार को आखिरी दिन था। अंतिम दिन प्रैक्टिकल करने के साथ-साथ किसानों के बीच सामग्री का भी वितरण किया गया है। मौके पर मधुमक्खी पालन में उपयोग होने वाले सामानों के बारे में भी बताया गया। कहा कि सरकार के निर्देश पर ट्रेन से भी संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि जामताड़ा जिले के किसान मधुमक्खी पालन कर आत्मनिर्भर बने। उन्होंने बताया क...