प्रयागराज, फरवरी 21 -- प्रयागराज संवाददाता। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की ओर से शुक्रवार को सिविल लाइंस बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा के सामने प्रदर्शन किया गया। मदन उपाध्याय और एसपी शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न बैंक व यूनियन के सदस्य शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने बैंकों में पर्याप्त भर्ती, पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह, आउटसोर्सिंग बंद करने और कार्यस्थल पर बैंककर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को पूरा करने की मांग की। महिला बैंककर्मियों ने भी अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान 23 फरवरी के ट्विटर अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु समस्त बैंककर्मियों का आवाहन भी किया। इसके अलावा 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल सहित अन्य आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय हुई। प्रदर्शन के दौरान मयंक मिश्रा, सौरभ सिंह, मनुराणा सिंह, विवेक...