हरदोई, दिसम्बर 16 -- हरदोई। पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर आंदोलनरत बैंककर्मियों ने मंगलवार को ड्यूटी के दौरान काले बैज लगाकर विरोध जताया। लंबे समय से लंबित मांग को लेकर बैंककर्मी अब आरपार की लड़ाई के मूड में हैं। जनवरी में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का भी संकेत दिया गया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की स्थानीय इकाई के संयोजक राकेश पाण्डेय ने बताया कि आंदोलन की शुरुआत इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन और केंद्रीय वित्त मंत्री को देशभर के बैंककर्मियों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपे जाने से हुई। मंगलवार को बैंककर्मियों ने माँग के समर्थन में बैज लगाकर ड्यूटी की। उन्होंने कहा कि आंदोलन के अगले चरणों में देशभर में विरोध प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान और अन्य कार्यक्रम होंगे। यदि सरकार ने माँग नहीं मानी तो बैंककर्मी हड़ताल पर जाएंगे। प...