पूर्णिया, जनवरी 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) पूर्णिया इकाई के आह्वान पर गुरुवार को बैंक कर्मचारियों की वर्षों से लंबित एवं न्यायसंगत मांगों के समर्थन में एक शांतिपूर्ण रैली का आयोजन किया गया। यह रैली देशव्यापी आंदोलन के तहत कला भवन रोड से आर.एन. साह चौक, पूर्णिया तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए यूएफबीयू के सह-संयोजक रूपेश कुमार एवं आशीष कुमार झा ने कहा कि पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था केवल कर्मचारियों की सुविधा का विषय नहीं है, बल्कि यह कार्य-जीवन संतुलन, मानसिक स्वास्थ्य और बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता से सीधे जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस मांग पर पूर्व में सहमति बन चुकी है, बावजूद इसके इसे लंबे समय से लंबित रखना दुर्भाग्...