पीलीभीत, जनवरी 28 -- पीलीभीत। यूनाइटेड फॉर्म ऑफ़ बैंक एम्पलाइज यूनियन के आवाहन पर जिला मंत्री शैलेंद्र गुप्ता एवं उप जिला मंत्री शशि सुमन की अगुवाई में पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग के लिए एसबीआई मुख्य शाखा नौगवा चौराहे पर बैंक कर्मियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बैंकों में ताले लटके रहे। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन की शुरुआत कर सुनगढ़ी चौराहे तक पैदल मार्च किया। पूर्ण रूप से कार्य ठप रहा। सरकार से पांच दिवसीय बैंकिंग को लागू करने के लिए प्रदर्शन किया गया। बैंक कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार हमारी इस मांग को जल्दी पूर्ण नहीं करती है तो बहुत जल्द यूनाइटेड फॉर्म ऑफ़ बैंक एम्पलाइज यूनियन के आवाहन पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर भी जाएंगे। बैंक कर्मियों की हड़ताल की वजह से राष्ट्रीय और निजी बैंकों म...