बागेश्वर, अगस्त 20 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए पांच दिवसीय बाल पत्रिका एवं दीवार पत्रिका निर्माण कार्यशाला शुरू हो गई है। समन्वय रवि कुमार जोशी ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य भावी शिक्षकों को लेखन, संपादन, सज्जा एवं प्रकाशन की बुनियादी समझ देना है। ताकि विद्यालय स्तर पर बच्चों की रचनात्मकता को मंच मिल सके। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए डाइट प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडे ने कहा कि बाल पत्रिका और दीवार पत्रिका विद्यालयों में बच्चों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम हैं। यह न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति कौशल और सहभागिता की भावना भी विकसित करती हैं। मुख्य संदर्भदाता उदय किरोला ने कहा कि विद्यालय की दीवार पत्रिका बच्चों की कल्पनाओं और भावनाओं का दर्पण है...