सीतामढ़ी, जुलाई 23 -- पुपरी। कृषि विज्ञान केन्द्र सीतामढ़ी के प्रशिक्षण सभागार में पांच दिवसीय वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ राम ईश्वर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें बकरी पालन कर बेहतर आय प्राप्त करने की जानकारी दी गई। डॉ प्रसाद ने बताया कि बकरी एक बहुपयोगी पशु है जिससे मांस,दूध,उन एवं उर्वरक की प्राप्ति होती है। इसके अलावे हड्डी,बाल,सींग,खुर आदि से भी अनेकों सामग्री तैयार किये जाते हैं। बकरी पालन मुख्य रूप से दो प्रकार से किया जाता है। पहला अर्द्ध सघन पद्धति जिसमें बकरियों को चार से छः घंटे तक या कम से कम तीन घंटे खुले खेतों में चराने के लिए छोड़ा जाता है।दूसरा सघन पद्धति द्वारा बकरी पालन जिसमें उनके उनके भोजन की व्यवस्था उनके र...