गिरडीह, सितम्बर 14 -- बगोदर। बगोदर स्थित रामकृष्ण विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में चल रहे पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया। समापन सत्र में बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के प्रोफेसर डॉ नागेंद्र कुमार ने प्रशिक्षु छात्र - छात्राओं को सीखने और सिखाने का टिप्स दिया। बताया कि आप सीखेगें तभी बच्चों को बेहतर सीखा पाएंगे। एक शिक्षक के रूप में आप कितना सफल हो सकते हैं इसके लिए कई टिप्स दिए गए। दूसरों की क्षमताओं का विश्वास करना और एक अच्छा श्रोता बनने की भी सलाह दी गई। महाविद्यालय के डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार मालव ने सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद प्रस्तुत किए और कहा आने वाले वर्ष में और भी भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डॉ नागेंद्र कुमार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार दुबे ने अंगवस्त्र और पुष्पग...