आगरा, अगस्त 11 -- शारदा यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ कुलपति प्रो.(डॉ.) जयंती रंजन, प्रो. साकेत जेसवानी, डॉ. अवधेश खरे, डॉ. सर्वेश चंद्र, डॉ. सुनील राय और प्रो. वीके शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम शिक्षकों को ओबीई और एनईपी 2020 के अनुरूप तकनीक सक्षम शिक्षण रणनीतियों से सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें करिकुलम डिजाइन, ब्लूम्स टैक्सोनॉमी, असेसमेंट टूल्स, टेक एनेबल्ड स्टूडेंट एंगेजमेंट, मैंटोरिंग और शैक्षणिक सुधारों पर सत्र होंगे। हाइब्रिड मोड में हो रहे इस कार्यक्रम में 150 ऑनलाइन और 85 ऑफलाइन फैकल्टी मेंबर्स भाग ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...