गाजीपुर, सितम्बर 19 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी पर चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे दिन गुरुवार को शिक्षकों को अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक 'संतूर' के उद्देश्यों और भारतीय शिक्षा प्रणाली पर जानकारी दी गई। शिक्षकों के साथ 'संतूर' के कठिन बिंदुओं पर चर्चा की गई और उनके सुझाव मांगे गए। इसके अतिरिक्त, भारतीय शिक्षा प्रणाली पर गहन परिचर्चा कर आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए गए। प्रशिक्षकों ने सुनने व बोलने के स्तर पर बच्चों के विकास विषय पर गतिविधियों के आधार पर चर्चा कराई। एनसीईआरटी की पुस्तक 'वीणा' और कक्षा तीन की अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक 'संतूर' का गतिविधि आधारित अभ्यास कराया गया। शिक्षकों को यह भी बोध कराया गया कि वे उपयोगी कार्यपुस्तिका का प्रयोग कैसे करें। खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम सिंह यादव ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षण की दृष्टि से अत्यंत ...