गंगापार, अगस्त 23 -- पांच दिवसीय प्रशिक्षण में 440 शिक्षक शामिल हुए। यह प्रशिक्षण दो अलग-अलग सभागार में 52 व 51 के बैच में संचालित हुआ। इस बैच का उद्घाटन बीईओ क्षमा शंकर पांडेय ने किया था। इस प्रशिक्षण में विकासखंड कौड़िहार के कुल 228 शिक्षकों ने तथा श्रृंग्वेरपुर के 212 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में संदर्भदाता प्रभा शंकर शर्मा, अजमल अमीन अंसारी, आनंद प्रताप यादव, अनिल कुमार, सूर्यबली यादव के साथ श्रृंग्वेरपुर संदर्भदाता मंडल में सत्यांजली मिश्रा, पूनम चौधरी, वंदना वर्मा, रीता पांडेय व अमित जायसवाल सहित बीआरसी की तकनीकी टीम में विनय त्रिपाठी, अनिल पांडेय, विपुल विश्वकर्मा व अनुराग यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...