भभुआ, दिसम्बर 9 -- पेज तीन की खबर पांच दिवसीय प्रशिक्षण में गैरहाजि़र रहे 33 शिक्षक डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने मांगा स्पष्टीकरण संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कटेगा वेतन भभुआ, नगर संवाददाता। सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) विकास कुमार डीएन ने जिले के 33 शिक्षकों से कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। बताया गया है कि राज्य शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित पांच दिवसीय इन सर्विस टीचर ट्रेनिंग के दौरान ये सभी शिक्षक मोहनिया स्थित डाइट में उपस्थित नहीं हुए और उन्होंने योगदान भी दर्ज नहीं किया। डीपीओ ने कहा कि सभी शिक्षकों को व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यमों से प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद संबंधित शिक्षकों ने उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना की।स्पष्टीकरण पत्र में उल्लेख ...