सीतापुर, नवम्बर 14 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद में शुक्रवार को स्काउट गाइड का इंट्रोडक्टरी कोर्स का पांच दिवसीय कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम दिवस में सर्वप्रथम झंडा रोहण किया गया एवं टोलियां बनाई गई। इस दौरान बच्चों को नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत आदि के बारे में बताया गया। साथ ही स्काउट के आंदोलन की जानकारी दी गई। बच्चों को खोज के चिन्ह, रस्सी गांठ और बंधन, तंबू, प्राथमिक चिकित्सा आदि के बारे में सिखाया गया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड मुख्य आयुक्त रमेश चंद्र बाजपेई व सहायक आयुक्त अभिषेक वर्मा, राजेश्वरी वर्मा, स्काउट गाइड की नोडल, प्रवक्ता व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...