जामताड़ा, नवम्बर 5 -- पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन नारायणपुर,प्रतिनिधि । कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (उद्यान विभाग) झारखंड सरकार के निर्देश पर नारायणपुर प्रखंड के मंझलाडीह गांव में आयोजित 5 दिवसीय मशरूम की खेती के प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के उपरांत करीब 35 महिलाओं के बीच मशरूम कीट का वितरण किया गया। बतादें कि इस 5 दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रंजीत कुमार झा ने महिलाओं को मशरूम की खेती कैसे करना है, मशरूम अपने घरों में कैसे लगाना है तथा उसका देखभाल कैसे करना है। इन सब तथ्यों के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया। इसके अलावे प्रशिक्षक रंजीत कुमार झा ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन एवं कंट्रोल उनीट से जुड़े अन्य तथ्यों के बारे जानकारी देने...