पाकुड़, जुलाई 4 -- पाकुड़िया। एसं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसायटी के तहत सामुदायिक प्रबंधन प्रशिक्षण केन्द्र में गुरुवार को सक्रिय महिलाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों के सही संचालन, समूहों में खाता बही का रख रखाव एवं उनका सही लेखन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही समूहों का आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक तौर पर सशक्तिकरण करने आदि अन्य विन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक तुलसी गुप्ता एवं लक्ष्मी मुर्मू के द्वारा लगभग 30 गांवों से आयी सक्रिय महिला शामिल थी। मौके पर बीपीओ राजीव कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...