मुंगेर, दिसम्बर 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। पोलियो उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 से 20 दिसम्बर तक चलाए जाने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ मंगलवार को मॉडल अस्पताल स्थित प्रसव कक्ष के समीप सिविल सर्जन द्वारा किया गया। सिविल सर्जन डा. राम प्रवेश प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. फैजउद्दीन, डीपीएम फैजान आलम अशरफी ने बच्चे को पोलियो की 2 बूंद दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि पड़ोसी देश अफगानिस्तान व पाकिस्तान में पोलियो अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारे देश में पोलियो का खतरा बना हुआ है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाती है, ताकि हमारा देश पूरी तरह से पोलियो मुक्त बना रहे। ऐसे में जरूरी है कि पोलियो टीकाकरण अभियान में ल...