जहानाबाद, दिसम्बर 22 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सराहनीय पहल, 15,059 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक हुलासगंज, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का समापन सफलतापूर्वक हो गया। अभियान के तहत गठित बी-टीम के कार्य पूर्ण होने के बाद यह जानकारी सामने आई कि शून्य से पांच वर्ष तक के कुल लगभग 15,059 बच्चों को पल्स पोलियो की जीवनरक्षक खुराक पिलाई गई। अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम तथा सहयोगी कर्मियों ने घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया। वहीं छूटे हुए बच्चों को कवर करने के लिए विशेष रूप से बी-टीम को सक्रिय किया गया, जिससे कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह सके। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अभियान की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हु...