गिरडीह, नवम्बर 6 -- जमुआ। बुधवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा विराट आध्यात्मिक पुस्तक मेला सह प्रज्ञा पुराण एवं पचकुंडीय महागायत्री यज्ञ का समापन हवन और भंडारे के साथ किया गया। प्रखण्ड क्षेत्र के गायत्री परिवार से जुड़े पुरुष और महिलाओं ने 1 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में भाग लिया। इस दौरान गायत्री महायज्ञ में जिसमें हजारों लोग यज्ञ में आहुति प्रदान किए और मुंडन संस्कार, दीक्षा संस्कार भी कराया गया। जिसमें 15 मुंडन संस्कार और 10 लोगों का दीक्षा संस्कार कराया गया। पंडित श्री राम शर्मा आचार्य शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा लिखित आध्यात्मिक पुस्तकों की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। बता दें कि पंच कुंडीय महायज्ञ 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक चला। कार्यक्रम में गायत्री परिवार से विष्णु नारायण वर्मा, अखिलेश भदानी, कृष्णा सा...