लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ। राज्य संग्रहालय, संस्कृति विभाग और टर्टिल सर्वाइवल एलाइंस फाउंडेशन इंडिया की ओर से पांच दिवसीय जूनियर कन्जर्वेशनिस्ट नेचर कैंप का समापन शनिवार को हो गया। इस दौरान एक हजार के करीब बच्चों को जू में पशु-पक्षियों, मत्स्य संग्रहालय, वनस्पति विज्ञान शोध संस्थान, कुकरैल घड़ियाल प्रज्जन केंद्र व प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय का भ्रमण कराते हुए ढेरों जानकारी जुटाई। इसी क्रम में अंतिम दिन राज्य संग्रहालय में पशु-पक्षियों और उनके लक्षणों, प्रजनन, प्रवास, आवास के बारे में जानकारी दी गई। निदेशक डॉ. सुष्टि धवन ने बताया कि नेचर कैंप एक सफल प्रयास रहा और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...