उत्तरकाशी, दिसम्बर 20 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में राज्य उत्कृष्टता केंद्र गणित के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय डीआरजी गणित कार्यशाला शनिवार को विधिवत संपन्न हो गयी है। इस कार्यशाला में जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न विकासखंडों से गणित के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के 25 शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। डीआरजी गणित की पांच दिवसीय कार्यशाला कक्षा 6 की गणित की एनसीईआरटी की नवीन पाठ्य पुस्तक "गणित प्रकाश" के लिए गतिविधि पुस्तिका निर्माण पर आधारित थी। यह गतिविधि पुस्तिका कक्षा 6 के गणित के कठिन संबोधो कों आसानी से समझने में मदद करेगी । इस कार्यशाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से कमलेश गौड व संजय सेमवाल संदर्भ दाता की भूमिका में रहे। कार्यशाला में संदर्भ दाता द्वारा एनसीएफएसई व कक्षा 6 की गणित की दक्षत...