फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- नूंह। शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी नूंह की ओर से आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को संपन्न हुआ। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी नूंह के अध्यक्ष अखिल पिलानी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उपायुक्त ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में कराई जाने वाली सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षित एवं जागरूक युवा ही किसी राष्ट्र को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं को मानवता, सेवाभाव, आपदा प्रबंधन व सामाजिक जागरुकता की भावना को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर के दौरान युवाओं को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्...