दुमका, फरवरी 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखण्ड शिक्षा परियोजना कार्यालय, दुमका एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, दुमका द्वारा बैसिक स्कूल कैम्पस रसिकपुर में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत 05 दिवसीय गैर आवासीय आरोग्य दूत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय गैर आवासीय आरोग्य दूत में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 150 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया। यह कार्यशाला 06 से 10 फरवरी तक आयोजित की जाएगी जिसमें विद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों को स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में डायट प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी, संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश,किशोर कुमार मंडल, सुब्रत गोराई, रेखा साव, कृष्णा कुमारी, प्रकाश हेंब्रम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...