कटिहार, फरवरी 25 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र बिहार-बंगाल की सीमा पर अवस्थित गौरीपुर पंचायत अंतर्गत सार्वजनिक काली मंदिर शाहनगर में फाल्गुन अमावस्या की आधी रात को मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना, चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन एवं आदिवासी नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम की अंतिम तैयारी जोर-जोर से जारी है। पूजा कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 फरवरी गुरुवार को सुबह में कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा आधी रात को मंदिर प्रांगण में काली की प्रतिमा पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित की जाएगी। 28 फरवरी शुक्रवार से एक नाम यज्ञ प्रारंभ होगा। तीन मार्च सोमवार को कुंज भंग एवं प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम आयोजित है। वहीं पांच दिवसीय काली पूजा के मौके पर आयोजित मेला एवं एक नाम संकीर्तन कार्यक्रम को सफल बनाने हे...