रुडकी, दिसम्बर 30 -- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के तत्वावधान में मंगलवार को कर्मचारियों ने पांच दिवसीय कार्य दिवस लागू किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सिविल लाइंस बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में प्रदर्शन में सभी नौ संगठन शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान यूएफबीयू रुड़की इकाई के संयोजक कामरेड मन्नू माकिन ने बताया कि वर्ष 2023 में बैंक समझौते के समय इंडियन बैंक्स एसोसिएशन एवं सरकार ने सैद्धांतिक रूप से पांच दिवसीय कार्यप्रणाली को लागू करने पर सहमति व्यक्त की थी, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक यह मांग पूरी नहीं की गई है। इसी के विरोध में मंगलवार को देशभर में बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से यह मांग की गई कि इस निर्णय को शीघ्र लागू किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...