रामपुर, जनवरी 28 -- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर हो रही बैंकों की हड़ताल से करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है। वहीं, बैंक नहीं खुलने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार की सुबह सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पर हड़ताल पर बैठे रहे। हड़ताल के दौरान सभी बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी पांच दिवसीय बैंकिंग प्रणाली की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया । यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक यूनियन बैंक के कामरेड आशुतोष गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार हमारी पांच दिवसीय बैंकिंग संबंधी मांग को लागू करने में आनाकानी कर रही है,जिसके चलते सभी बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों हड़ताल करने के लिए विवश है। यूनियन के सहसंयोजक तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन बरेली परिक्षेत्र रामपुर के ...