रांची, दिसम्बर 23 -- रांची, संवाददाता। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंककर्मियों ने मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किए। बैंककर्मियों ने सप्ताह में पांच दिवसीय बैंकिंग की शुरुआत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि पांच दिवसीय बैंकिंग के संदर्भ में आईबीए के साथ आपसी सहमति व सुझाव के वावजूद भी लागू नहीं किया जाना चिंता का विषय है। जबकि, अन्य वित्तीय संस्थानों में यह पहले से लागू हो चुका है। उन्होंने कहा कि वित्तीय विभाग के रिजर्व बैंक, नाबार्ड, सेबी, बीमा, स्टॉक एक्सचेंज के अलावे वित्त विभाग आईटी सेक्टर आदि पांच दिवसीय सप्ताह का प्रावधान है। केंद्र सरकार एवं इंडियन बैंक एसोसिएसन से इस दिशा में पहल की मांग की। यह चेतावनी भी दी कि यदि हमारी मांग पूर...