मुरादाबाद, जून 13 -- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में विज्ञान व गणित विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला होनी है। सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग, आईआईटी गांधीनगर गुजरात में ये कार्यशाला 16 जून से 20 जून तक होनी है। इसमें जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर छिरावली की विज्ञान शिक्षिका बबिता मेहरोत्रा शामिल होंगी। बबिता मेहरोत्रा की छात्रा तानिया ने जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में सर्वाधिक अंक 91.16 प्रतिशत हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में हासिल किए। तानिया ने विज्ञान में भी सभी 38 राजकीय विद्यालयों में सर्वाधिक अंक 94 प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि पर शिक्षिका बबिता मेहरोत्रा का चयन आईआईटी गांधीनगर के लिए हुआ है। बबिता मेहरोत्रा इससे प...