चाईबासा, जनवरी 13 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में पांच दिवसीय कबड्डी शिविर कैंप का आयोजन झीकपानी प्रखंड के असुरा स्कूल के मैदान में आयोजन किया गया था। शिविर के संपन्न होने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह में जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहां की कोच अनु पूर्ति एवं उर्मिला होनहागा ने अपने बहुमूल्य समय देकर पांच दिवसीय शिविर में बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण दिया। यह धन्यवाद के पात्र है एवं बच्चों से भी कहां कि जो भी आप सबको प्रशिक्षण मिला उसे रोज अभ्यास करें। ताकि एक बेहतर खिलाड़ी बन करके उभर सके। इस समारोह में कोल्हान प्रभारी श्यामल दास सह सचिव दुर्योधन पान उर्मिला होनहागा कनक गोप कुशल गोप एवं कई अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...