देवरिया, जुलाई 14 -- रामपुरकारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। डायट पर पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण की शुरुआत सोमवार को हुई। मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य ने शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित से की। प्रशिक्षण में एनसीईआरटी की ओर से जारी की गयी किताबों में किए गए बदलाव आदि के बारे में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में एआरपी हीरालाल सिंह की प्रार्थना से पहल सत्र की शुरुआत हुई। डायट प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण को निर्धारित समय में पूरा कराते हुए प्रशिक्षण के मूल उद्देश्यों को विद्यालय तक पहुंचाने का दायित्व संदर्भदाताओं पर है। उन्होंने प्रशिक्षण में सभी के मनोयाग से प्रतिभाग करने की अपील भी की। एसआरजी डॉ आदित्य गुप्त ने हिन्दी की पाठ्यपुस्तक वीणा-1 में एससीआरटी स्तर से चार पाठ राज्य स्तर पर क...