लखीसराय, दिसम्बर 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम राज ने पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने वाले 75 शिक्षक शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने तय समयसीमा के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करनेकी बात कहीं है। जारी पत्र के अनुसार सतत् व्याव जारी पत्र में उन्होंने कहा है कि डायट सभागार में व्यवसायिक विकास (सीपीडी) योजना अंतर्गत शिक्षकों के लिए पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। यह प्रशिक्षण दो चरणों में संपन्न होना था। पहला चरण 08 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक तथा दूसरा चरण 15 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक निर्धारित किया गया था। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने शिक्षण में भाग लेने के लिए निर्देश दिया था। निर्देश के बावजूद 7...