संतकबीरनगर, नवम्बर 19 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, संतकबीरनगर द्वारा संचालित पांच दिवसीय आवासीय अधिगम्य योग्यता आधारित जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। यह कार्यशाला उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित है। शनिचरा बाजार में प्रारंभ हुई इस कार्यशाला का उद्घाटन युवा शिक्षा समिति के जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया। विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्य और दिव्यांगजनों को सुलभ वातावरण उपलब्ध कराने के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अवनीश उपाध्याय ने किया। कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, आशा बहुओं, अध्यापकों, विशेष अध्यापकों एवं विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण सत्र में संजय गांधी पीजीआई,...