सहारनपुर, जनवरी 25 -- नानौता। स्वावलंबी व स्वाभिमानी भाव जागृत करने के उद्देश्य से सहारनपुर के टिकरौल गांव में संभाग पश्चिम उत्तर प्रदेश के भाग सहारनपुर, अंचल शामली द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन सत्यवीर सिंह एवं मुख्य वक्ता भाग गतिविधि प्रमुख मोहित पाल ने संयुक्त रूप से मां भारती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन से किया। मुख्य वक्ता मोहित पाल ने कहा कि एकल की पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचाई जा रही है। विशिष्ट अतिथि प्रधान पति पप्पू चौधरी ने एकल विद्यालयों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश चौधरी तथा संचालन राकेश ने किया। इस अवसर पर मोनिका, वैशाली, जनार्दन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...