पाकुड़, मई 9 -- महेशपुर। एसं प्रखंड मुख्यालय के हाटपाड़ा स्थित बूढ़ा बाबा महेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को एकल विद्यालय का पांच दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में पाकुड़, महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड के कुल 84 विद्यालय के प्रशिक्षणार्थीयों ने भाग लिया। इन पांच दिनों में प्रशिक्षक डा. कुमार राय, अंचल अभियान प्रमुख राम किशन सोरेन, शिव कुमार पंडित, झारखंड प्रान्त अभियान प्रमुख जीतलाल हांसदा, माणिक चंद्र पाल, काजल मेहरा, रंजीत साह एवं नैनी सोरेन अलग-अलग तरीके से सभी को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण का समापन में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के वरिष्ट प्रचारक झारखंड प्रदेश सद्भावना प्रमुख मनोज घोष, विशवनाथ प्रसाद भगत एवं किशोर पाल उपस्थित थे। जीतलाल हांसदा ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में आचार्यों को शारीरिक, मा...