कौशाम्बी, दिसम्बर 16 -- मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने मंगलवार को श्रीअन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम वर्ष 2025-26 जिले के विभिन्न विकास खंडों से कृषकों के पांच दिवसीय अध्ययन भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान किसान बांदा व चित्रकूट में कृषि के नये अनुभव प्राप्त करेंगे। उप कृषि निदेशक सतेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि कृषकों को मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अंतर्गत महात्मा गांधी ग्रामोद्योग विश्वविद्यालय चित्रकूट, कृषि विज्ञान केंद्र चित्रकूट एवं कृषि विश्वविद्यालय बांदा एवं कृषि विज्ञान केंद्र बांदा में पांच दिवसीय भ्रमण के लिए भेजा गया है। निर्धारित संस्थानों में पहुंचकर किसान कृषि से सम्बन्धित कराये जा रहे कार्यक्रम एवं अन्य रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी हासिल करेंगे। इसके बाद वापस आने पर जिले के पड़ोसी किसानों...