महाराजगंज, मार्च 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ई-लॉटरी से शराब की दुकानों की नीलामी से आबकारी विभाग को कुल 73.22 करोड़ की कमाई हुई है। इसमें 48.12 करोड़ बेसिक लाइसेंस शुल्क है। इस शुल्क को 12 मार्च तक कारोबारियों को जमा करना है। ई-लॉटरी के बाद चयनित आवेदकों को आबकारी विभाग में शराब दुकान का आवंटन आदेश देना शुरू किया। चयनित आवेदकों की भीड़ आवंटन आदेश के लिए कार्यालय में जुटी रही। इस दौरान निर्देश दिया गया है कि 12 मार्च तक अनिवार्य रूप से बेसिक लाइसेंस शुल्क जमा कर दें। अन्यथा कार्रवाई हो सकती है। जिला आबकारी अधिकारी अतुल चंद्र द्विवेदी ने बताया कि आबकारी विभाग को केवल आवेदन के प्रोसेसिंग शुल्क से 25.1 करोड़ की आमदनी हुई है। जनपद में कुल 285 देशी शराब, कंपोजिट दुकान, मॉडल शॉप, भांग की दुकान का आवंटन प्राप्त करने के लिए 2297 लोगों ने 4878...