फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एसआईआर को लेकर बड़ी संख्या में लोग जन्म प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। इसलिए लोग आवेदन कर रहे है लेकिन बीते पांच दिन से अधिक बीत गया है। जन्म मृत्यु पंजीयन कार्यालय की साइट गड़बड़ा गई है। इससे लोगों के जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण जारी नहीं हो पा रहे है। लोग पालिका पहुंच रहे है लेकिन उनसे कह दिया जाता है कि साइट जब चलेगी प्रमाण तभी जारी हो सकेंगे। सदर नगर पालिका में इस समय सबसे अधिक जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन आ रहे हैं। एसआईआर में कोई दस्तावेज न मांग लिया जाए इस दुविधा में जिन लोगों के पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं है वह जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को पहुंच रहे है। इसके अलावा लोग बच्चों के भी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को आ रहे है। जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहले आवेदन किया...