मिर्जापुर, जनवरी 28 -- ड्रमंडगंज। पांच दिन से लापता श्रमिक का शव मंगलवार की शाम घर से तीन किमी दूर जंगल में दफन मिला। दुर्गंध उठने पर चरवाहों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृत श्रमिक के पुत्र ने अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया। वहीं घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा बनी हुई है। क्षेत्र के देवहट गांव के कोल बस्ती निवासी 56 वर्षीय छोटकऊ कोल श्रमिक थे। वें 22 जनवरी की रात फसलों की रखवाली के लिए घर से खेत पर गए थे। 23 जनवरी की देर शाम जब श्रमिक वापस घर नहीं लौटे तो परिजन परेशान हो गए। उन्होंने आस-पास गांव और रिश्तेदार के यहां तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब श्रमिक के साले बसंत लाल ने 24 जनवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। देर शाम सजहवा बाउली जंगल की ओर गए चरवाहों ने जंगल से दुर्गंध उठने पर पास जाकर द...