लखीसराय, दिसम्बर 7 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर गांव स्थित पोखर से शनिवार को वृद्ध महिला के शव बरामद होने की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पहचान कवैया थाना क्षेत्र के छोटी कवैया निवासी विशेश्वर चौधरी उर्फ विशो चौधरी की 65 वर्षीय पत्नी सावो देवी के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीण के सूचना के बाद मौके पर पहुंची हलसी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ राज अभय ने बताया कि शव लगभग चार से पांच दिन पुराना है। जिसका एफएसएल जांच व पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में ही संभव है। इसलिए शव को भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतका के दामाद मोहद्दीनगर निवासी जानकी चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी की शाद...