फतेहपुर, नवम्बर 16 -- देवमई। बकेवर थाना के भैंसौली गांव किनारे मुसाफा मार्ग स्थित खंती में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय ननका सोनकर पुत्र गंगाराम निवासी बिसरौली के रुप में हुई है। युवक पांच दिन से लापता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि ननका 11 नवंबर की शाम गांव के ही कल्लू सोनकर के साथ रामलीला देखने के लिए निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। कल्लू से जब जानकारी ली तो उसने बताया था कि रास्ते में भैंसौली गांव स्थित शराब के ठेके पर ननका उतर गया था। इसके बाद कहां गया पता नहीं है। परिजन अपने स्तर से तलाश कर रहे थे। लेकिन सुराग नहीं लग रहा था। रविवार सुबह ग्रामीणों ने मुसाफा मार्ग पर खंती में एक युवक का शव पड़ा द...