बांदा, नवम्बर 29 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में पांच दिन पहले घर से लापता हुए मछली ठेकेदार का शव शनिवार को कुएं में उतराता मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। शव देखते ही घरवालों में चीखपुकार मच गई। मृतक के परिजनों ने हत्याकर शव फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 50वर्षीय महेद्र उर्फ राजू मछली ठेकेदार था। बीते मंगलवार की सुबह बिना बताए घर से चला गया। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई लेकिन पता नही चला। पुत्र वीरेश ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन जसपुरा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम तालाब में खोजबीन करने पहुंची। वहीं तालाब से बीस मीटर दूर स्थित बजरंगबली बाबा देव स्थान के समीप स्थित ...